कंपिल, समृद्धि न्यूज। शीतलहर के चलते क्षेत्र में बढ़ रही सर्दी से आमजन जीवन त्रस्त है। पुलिस और जनता की कड़ी के रूप मे काम करने वाले गांव प्रहरियों को ठंड से निजात हेतु समाजसेवी ने कंबल वितरित किये। कंबल पाकर गांव प्रहरियों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
गौरतलब है कि दिनों सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है, लेकिन फिर भी कामकाजी लोगों को ड्यूटी हेतु घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। ऐसे मे जैन श्वेताँवर मंदिर के ट्रस्टी पुखराज डागा ने शनिवार दोपहर थाने पहुंचकर गांव प्रहरियों को कंबल वितरित किये। इस दौरान 50 प्रहरियों को कंबल वितरित किये गये। कंबल पाकर प्रहरियों में ख्रुशी की लहर दौड़ गयी। समाजसेवी पुखराज डागा ने बताया की भयंकर सर्दी में भी गांव प्रहरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ गिरा है और हम रात में सुकून की नींद सो रहे हंै। थाना अध्यक्ष ने कहा चौकीदार लगातार काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। इनके कड़ी मेहनत से ही हम लोगों को सहायता एवं मजबूती मिलती है। गांव प्रहरी पुलिस विभाग की छोटी इकाई होते हुए बहुत परिश्रम एवं लगन से कार्य करते हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।