जगह-जगह टूटी पाइपलाइनों से घरों में पहुंच रहा दूषित पानी

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जगह-जगह टूटी पाइप लाइनों के कारण घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद आज सिर्फ एक ही स्थान पर पाइप लाइन की मरम्मत की गयी।
जानकारी के अनुसार कमालगंज नगर में जगह-जगह पेयजल पाइपलाइन टूट गई हंै। जिसरके चलते नगर के लगभग 10000 लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नगर में कमालगंज चौराहे से लेकर तपस्वी वाले बाग मंदिर के आगे तक रोड पर जगह-जगह सडक़ पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे किसी भी दिन कोई गंभीर हादसा हो सकता है। कई दिन बीतने के बाद शनिवार को नगर में कमालगंज चौराहे के पास रोड पर टूटी लाइन की मरम्मत का कार्य सुबह से जारी है। जिससे नगर के लोगों को आज सुबह से पेयजल की सप्लाई नहीं मिल सकी। वहीं कमालगंज नगर में कुछ चुनिंदा लोगों को चिन्हित कर उनकी दुकानों के आगे ही अलाव जलवाया जा रहा है। वह लोग आम आदमी को अपनी दुकान के आसपास भी भटकने नहीं देते हैं। वह दुकानदार आम लोगों को यह कहकर भगा देते हैं कि मेरी दुकान के आगे भीड़ न लगाओ, लेकिन नगर पंचायत की लकड़ी जो पड़ रही है वह उन्हीं दुकानदारों की प्रतिष्ठानों के आगे डाली जा रही है जो दुकानदार नगर पंचायत कर्मचारी से अच्छी सांठगांठ है। जिसमें कुछ लकड़ी जलाई जाती है बाकी लकड़ी उनके घरों में पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *