फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दहेज हत्या में वांछित अभियुक्तगणों को थाना मऊदरवाजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा में पंजीकृत दहेज हत्या के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तगणों को थाना मऊदरवाजा पुलिस के द्वारा अर्रा पहाड़पुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनांक 01.01.2025 को नफीसा पत्नी शकील अंसारी निवासी नौलक्खा थाना मऊदरवाजा पर लिखित सूचना दी कि उसकी पुत्री मुस्कीन पत्नी हसीनुद्दीन पुत्री शकील अंसारी निवासी मोहल्ला गढ़ी जान अली थाना मऊदरवाजा की दिनांक 01.01.2025 को उसके ससुरालवालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताडि़त करके हत्या कर दी। उपरोक्त सूचना पर थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0 2/25 धारा 80(2)/85 बी.एन.एस. व 3/4 डी.पी.एक्ट बनाम हसमुद्दीन अंसारी, नसीरुद्दीन, फकरुद्दीन, अहसानुद्दीन पुत्रगण अलीमुद्दीन निवासीगण मोहल्ला गढ़ी जानअली थाना मऊदरवाजा फतेहगढ़ पर पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अपराध की विवेचना सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय द्वारा की जा रही है। विवेचना के क्रम में अभियोग में नामित/वांछित अभियुक्तगण हसीनुद्दीन अंसारी पुत्र अलीमुद्दीन अंसारी निवासी मोहल्ला गढ़ी जान अली थाना मऊदरवाजा, रियासुद्दीन उर्फ अहसानुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी हाता बारा खां थाना मऊदरवाजा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।