सी0एम0 डैशबोर्ड की फरवरी माह की समीक्षा बैठक में आयी 47वीं रैंक

रैंक खराब आने पर डीएम ने मॉनिटरिंग कर समीक्षा करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की फरवरी माह की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया। जिसमें जनपद की रैंकिंग 47 आई है।
बैठक में 30 विभागों की 87 योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्वयं मॉनिटरिंग करने व रैंक क्यों खराब हुई, इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिये। समीक्षा में पंचायती राज विभाग की 15 वित्त आयोग की 49, 5वे वित्त में 20 रैंक, पर्यटन की 43 आई, डेएनआरएलएम की रैंक 46, जल निगम ग्रामीण की रैंक 54 आई, विद्युत विभाग की विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में 66 रैंक व शहरी में 44 रैंक आई, कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि में 30 रैंक, पी0डब्ल्यू0 डी0 की नई सडक़ों के निर्माण में 46 रैंक, कृत्रिम गर्भाधान में 49 रैंक, सी0एम0ओ0 की 108 एम्बुलेन्स में 29, बायो मेडिकल बेस्ट में 36, सीटी स्कैन में 29 रैंक आई, कन्या सुमंगला योजना में 40 रैंक, समाज कल्याण की पूर्व दशम छात्रवृत्ति में 70 रैंक आई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *