507 अग्निवीर रिक्रूट शानदार पासिंग आउट परेड के बाद बने राजपूत रेजीमेंट के योद्धा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। करियप्पा ट्रेनिंग ग्राउंड पर आयोजित शानदार पासिंग आउट परेड का प्रदर्शन कर 507 अग्निवीर राजपूत रेजीमेंट में शामिल हुए। परेड की सलामी राजपूत रेजीमेंट के कमाडांट ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा ने ली। परेड का नेतृत्व बेस्ट रिक्रूट भूर सिंह ने किया। उपस्थित अभिभावकों, सैन्य अधिकारियों और जवानों के सामने पासिंग आउट परेड में शामिल रिक्रूट्स के माता पिता व अभिभावक अभिभूत थे। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमा, हम अभी से क्या बताएं, क्या हमारे दिल में।।
बैण्ड पाइप की धुन पर मार्च पास्ट करते ये जवान देेश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तत्पर हैं। ३१ सप्ताह के कठिन और अनुशासनपूर्ण ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पास कर आज च्च्अंतिम पगज्ज् बाधा पार कर ये रिक्रूट्स राजपूत रेजीमेंट के योद्धा बन गये। इस अवसर पर कमाडांट माइकल डिसूजा ने सैनिकों एवं अनगिनत अभिभावकों को बधाई दी।

विजय या वीरगति रेजीमेंट का सिद्धान्त-ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा

परेड को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा ने कहा आज से आपके सैन्य जीवन का आरम्भ हो रहा है। आप सब अपनी-अपनी बटालियनों में जायेंगे और मैं सबसे आशा करता हूँ कि आपकी बटालियन जो भी काम आपको दिया जायेगा उसका निर्वहन कुशलतापूर्वक करेंगे। मैं आशा करता हूँ कि आप हमेशा देश की शान रेजीमेंट की इज्जत और अपनी यूनिट की इज्जत को ध्यान मेंं रखेंगे। देश के लिए लडऩा आपका धर्म है। देश की आन, बान और शान सर्वप्रथम है। विजय या वीरगति का सिद्धान्त आज से लागू होता है। सभी अग्निवीरों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ।

इस अवसर पर बेस्ट रिक्रूट का पदक भी लगाये गये। 1. फस्र्ट इन ओवर आल मेरिट अग्निवीर आशुतोष सिंह जोजिला ट्रेनिंग कंपनी, 2. सेकेन्ड इन ओवर आल मेरिट अग्निवीर जसवंत सिंह नौशेरा ट्रेनिंग कंपनी, 3. थर्ड इन ओवर आल मेरिट अग्निवीर जोध सिंह अखोरा ट्रेनिंग कंपनी, 4. बेस्ट इन ड्रिल एवं परेड कमांडर अग्निवीर भूप सिंह जोजिला ट्रेनिंग कंपनी, नौशेरा ट्रेनिंग कंपनी को बैच 5 की ओवर आल बेस्ट कंपनी का अवार्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *