बंद मकान में वृद्ध का मिला शव

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। बंद मकान में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवार शव को निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के ग्राम महरुपुर खार के मूल निवास ओमप्रकाश यादव कमालगंज थाना अंतर्गत नई बस्ती महरुपुर रावी स्थित मकान में अकेले रहते थे। वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए थे। गुरुवार को दो दिनों के बाद ओम प्रकाश का नाती विशाल दिन के करीब 10 बजे नई बस्ती वाले मकान पर पहुंचा। जहां देखा कि अन्दर से गेट बन्द था। कई बार आवाज लगाने पर जब गेट नहीं खुला तो उसने पड़ोस के मकान से जाकर देखा। कमरे में बाबा ओमप्रकाश जमीन पर पड़े थे। विशाल की सूचना पर उसका भाई मानू, राजीव व श्रवण तथा मां रामप्यारी मौके पर पहुंचीं। पुलिस के द्वारा कमरा खुलवाए जाने पर देखा गया कि ओमप्रकाश के हाथ में बिजली का तार था। अनुमान लगाया गया कि बिजली के करंट से उनकी मौत हुई है। शव से बदबू आने लगी थी। उप निरीक्षक संजीव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *