शव बाहर आते ही परिजनों में मची चीख पुकार, पुलिस ने भरा पंचनामा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे दो छात्र व ट्रेनर गंगा में डूब गये। ट्रेन को मौजूद तैराकों ने निकाल लिया, जबकि दोनों छात्रों को करीब तीन घंटे बाद निकाला जा सका। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव बाहर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी केेेेे अनुसार मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बीरवल निवासी रमन यादव उम्र 20 वर्षीय पुत्र रघुवीर सिंह यादव अपने गाँव के साथी सचिन सिंह यादव उम्र 22 वर्षीय पुत्र श्यामवीर सिंह यादव के साथ कायमगंज कोतवाली क्षेत्र से सटे गांव दत्तू नगला में किराये पर कमरा लेकर आर्मी की तैयारी कर रहा था और उन्हें सीनियर शिक्षक जुगेंद्र सिंह (25) पुत्र त्रिमल निवासी मेवा नगला थाना दादौ अलीगढ़ ट्रेनिंग दे रहे थे। गुरुवार को दशहरा पर्व पर तीनों लोग दौड़ लगाते हुए सिंधौली घाट थाना कायमगंज पहुंचे। वहां पहुँचकर तीनों लोग गंगा में नहाने के लिए उतर गए। गंगा नहाते समय जुगेन्द्र सिंह डूबने लगे। वहाँ पर मौजूद लोगों ने साड़ी डालकर जुगेन्द्र को सकुशल बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद पता चला कि रमन व सचिन भी गहरे पानी में चले गये और दोनों लोग डूब गये। जिस पर वहां पर मौजूद तैराकों ने तीन घन्टे की कड़ी मेहनत के बाद रमन यादव व सचिन को गंगा से बाहर निकालकर प्राइवेट बुलेरो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आए। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 विपिन कुमार ने रमन व सचिन को मृत घोषित कर दिया। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती थी। मृतक रमन भाइयों पंकज व पवन में सबसे छोटा था। वहीं उसकी एक बहन लवली है। माँ सुनीता देवी की मौत हो चुकी है। वहीं मृतक सचिन अपने दो भाइयों में बड़ा था, जबकि सक्षम छोटा है और बहनें अनुष्का, रोशनी व प्रियंका हैं। प्रियंका कायमगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महिला वार्ड में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, कुआंखेड़ा चौकी इन्चार्ज जितेन्द्र कुमार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल सिद्धू सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र पहुंचकर जॉच पड़ताल कर मृतक रमन व सचिन के शवों का पंचनामा भरवाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे दो छात्र व ट्रेनर गंगा में डूबे, छात्रों की मौत
