स्वास्थ्य शिविर में 65 मरीजों की हुई जांच

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र के खुडऩावैध गांव में संक्रामक बीमारियों के प्रकोप के चलते दूसरे दिन भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस शिविर में 65 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं प्रदान की गईं।
जानकारी के अनुसार खुडऩावैध गांव में पिछले कुछ दिनों से संक्रामक बीमारियों का कहर जारी है। ग्रामीण सिरदर्द, जुकाम, बुखार और खांसी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद से गांव में शिविर लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर गुरुवार को भी एक शिविर लगाया गया था। जिसमें लगभग एक सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। शुक्रवार को आयोजित शिविर में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी से पीडि़त लगभग 65 मरीजों की जांच कर टीम ने दवाइयां दीं। इस दौरान 16 मरीजों के खून की जांच भी की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदारी गंगवार सहित कई ग्रामीण स्वयं इन बीमारियों से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर मदारी गंगवार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरवर इकबाल से गांव में शिविर लगाने का अनुरोध किया था। शुक्रवार को गांव में एंटी लार्वा का छिडक़ाव भी कराया गया। ग्रामीणों ने सफाईकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई दिनों से गांव नहीं आया है। ग्रामीणों के अनुसार इसी गांव की एक महिला को बुखार के चलते जनपद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरवर इकबाल ने सभी ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास साफ.-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *