फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने शुक्रवार को शाम ६ बजे जसमई तिराहा स्थित भूमि पर बिजली घर का शिलान्यास किया। इस दौरान स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहें के नारे लगाये गये। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर समर्थकों ने मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी का फूल-मालाओं एवं पटाखे चलाकर स्वागत किया। पूजन कार्यक्रम में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के अलावा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बृजभान सिंह, एसडीओ मनीष कुमार, ठेकेदार बिजेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत शामिल रहे। मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने शिलापट का अनावरण किया। इस दौरान स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहें, जय-जय श्रीराम के जोरदार नारे लगाये। इस दौरान विधायक ने कहा कि अब इस बिजली घर के बनने से यहां के लोगों को गर्मी में बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।
सदर विधायक ने किया जसमई बिजली घर का शुभारंभ
