मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में सोमवार सुबह एक जबरदस्त हादसा हो गया। एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार को गंभीर हालत में रीवा रेफर गया है। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुई।
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी. हादसे में एसयूवी वाहन सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा के अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, सीधी के रहने वाले एक परिवार के लगभग 22 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर स्थित शारदा माता के मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान उपनी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की एसयूवी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के परख्च्चे उड़ गए. हादसे में एसयूवी सवार 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मीडिया से बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि एक परिवार के सदस्यों को लेकर एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया, “इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं। नौ घायलों को आगे के इलाज के लिए पड़ोसी जिले रीवा में रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।” उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है।