भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है।
इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।
नई दिल्ली. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया. विजय रथ पर सवार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में मात देकर इतिहास रच दिया. दुबई में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 251 रन के लक्ष्य को 49वें ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल किया. इस मैच में धमाकेदार जीत के बाद भी रोहित शर्मा के फैंस एक बात को लेकर अफसोस करते नजर आए. उनको इस बात का दर्द है कि फाइनल में शतक के करीब पहुंचकर भी हिट मैन चूक गए. पिछले साल भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप अपने नाम किया था.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और टॉस जीतने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय फिरकी ने आते ही कीवी टीम पर शिकंजा कस लिया.
वरुण चक्रवर्ती ने विकेट लेने की शुरुआत की फिर कुलदीप यादव और इसके बाद जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को 7 विकेट पर 251 रन ही बनाने दिया. कप्तान रोहित शर्मा की सॉलिड इनिंग की वजह से भारत ने मैच पर पकड़ बनाई और फिर आखिर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने मामला निपटा दिया.
Couple Goals by Virat Kohli and Anushka Sharma pic.twitter.com/p5NzhXxLiS
— ICT Fan (@Delphy06) March 9, 2025
रोहित का एक ख्वाब अधूरा रहा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसा खेल दिखाया वो पिछले कुछ महीनों में नजर नहीं आया था. उन्होंने आक्रामकता तो दिखाई लेकिन सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी के साथ विकेट भी संभाले रखा. 41 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के जमाते हुए फिफ्टी पूरी की और फिर आहिस्ता आहिस्ता पारी को आगे बढ़ाया. इस मैच में रोहित शर्मा की नजर में टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाने की ललक थी तो फाइनल में शतक जमाने का ख्वाब भी दिखा.