बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में शिक्षकों के लगातार प्रयास के बाद भी केवल 90 फीसदी बच्चे द्वितीय सत्र परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा 5 के अंश के बाबा का रात में निधन हो जाने तथा कक्षा 4 आशिकी की बहन की शादी के चलते उस परिवार के बच्चे भी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं गणतंत्र दिवस पर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया। प्रात: आठ बजे बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। दस बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। जानवी, चांदनी, रीतिका, अनामिका ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। परीक्षा के चलते सभी बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति नहीं दे सके। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि अगले माह वार्षिकोत्सव में सभी बच्चों को मौका मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संरक्षक नबाब सिंह वर्मा, खेतल सिंह, पेशकार, जयवीर, आकाश पाल, योगेन्द्र कुमार, कमलेश राजपूत, मेमवती, लौंग श्री सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
सत्र परीक्षा में 90 फीसदी बच्चे परीक्षा में हुए शामिल
