गणतंत्र दिवस पर एनसीसी कैडेट्स व होमगाड्र्स के साथ किया गया रुटमार्च

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गणतंत्र दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने एनसीसी कैडेट्स तथा होमगाड्र्स के साथ धूमधाम से रुट मार्च किया।
76वें गणतंत्र दिवस पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह के साथ स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स तथा लगभग 1100 जीआईसी, एमआईसी, रखा बालिका इंटर कॉलेज, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के छात्र-छात्राओं के साथ रूट मार्च किया गया। एमआईसी प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर ने ध्वजारोहण किया। मयंक रस्तोगी ने सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को शपथ दिलाई गई। विद्यालय के अमृत वाटिका में स्थित शिलाफलकम/शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में जिला विद्यालय निरेरक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रूट मार्च का आगाज किया। 1200 एनसीसी कैडेट्स छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष के साथ धूमधाम स्टेडियम से बड़ा चौराहा, कोतवाली फतेहगढ़ होते हुए पुन: स्टेडियम पर समापन हुआ। इस अवसर पर शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कठेरिया, प्रदीप जायसवाल, रामेश्वर दयाल, विश्व प्रकाश, प्रबल प्रताप सिंह, निरुक्त मिश्रा, शिवेंद्र, प्रधानाचार्य विनीत चौहान, जिला क्रीड़ा प्रभारी अतुलदास, स्काउट प्रभारी पुष्पा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *