फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने झंडारोहण कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ और शपथ दिलायी। प्रवक्ता ऋचा तिवारी, शैलजा मौर्य ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में परिचर्चा एवं अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यक्रम शृंखला का समापन पर उनके जीवन परिचय पर चर्चा की। समस्त शिक्षिकाओं ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर, भारत माता एवं सभी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साक्षी पाल ने प्रस्तुत नृत्य नाटिका की सराहना की गई। यूथ क्लब, ईको क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब के अंतर्गत वर्षभर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रा लवी राठौर ने माध्यमिक एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, कोच योगेश शुक्ल, शिक्षिका सर्वेश शाक्य, आदेश गंगवार, शिल्पी, अर्चना गुप्ता, ज्योति आरती यादव, मीनाक्षी, गरिमा पाण्डेय, मोनी चौहान, बबिता, अल्पना द्विवेदी, सरिता बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस पर जीजीआईसी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
