दो नामजद सहित चार-पांच अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिसकर्मियों के विरुद्ध गवाही देने के बाद रंजिश मानने वाले पुलिस के सिपाहियों ने गवाह के साथ मारपीट की। पिटाई से आहत होकर पीडि़त ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आदेश कुमार पुत्र भजन लाल निवासी हरसिंहपुर गोवा थाना मऊदरवाजा ने अपने अधिवक्ता कुंवर सिंह के माध्यम से याचिका दायर की। जिसमें बताया कि तुर्कीपुर के पूर्व प्रधान ने हथियापुर चौकी पर तैनात सिपाही विकास यादव, सचिन कुमार दिवाकर के विरुद्ध की गई शिकायत में सीओ अमृतपुर को अपने बयान दिए थे। जिस कारण उपरोक्त सिपाही वादी से रंजिश मानते थे।दिनांक 26 जून 2025 को समय लगभग ०७ बजे अपने परिचित भूपेंद्र के साथ न्यामतपुर से अपने गांव हरसिंहपुर जा रहा था, तभी रास्ते में हथियापुर चौकी के सामने विकास, सचिन ने रोक लिया। मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली और जबरदस्ती धक्का देकर चौकी के अंदर ले गए। उसके बाद विकास यादव, सचिन कुमार दिवाकर व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे एवं बयान वापस करने के लिए धमकाया। पीडि़त के मना करने पर उपरोक्त विकास, सचिन थाना मऊदरवाजा ले गए। वहां लगभग रात 10.30 रात तक अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा। पीडि़त के पिता को प्रकरण की जानकारी हुई। उसके पिता भजन लाल थाना मऊदरवाजा पहुंचे। बुजुर्ग पिता को डरा धमका कर सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने छोड़ दिया और कहा अगर कही भी शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को अपने स्टाफ से फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई मारपीट में शरीर पर काफी चोटें आईं। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजा और डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण हुआ। कार्यवाही न होने पर पीडि़त ने न्यायालय में याचिका दायर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *