नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के गांव नवादा पहाड़पुर निवासी विनोद यादव सोमवार को गांव सिरौली निवासी अपने साथी सौरभ के साथ बाइक पर फर्रुखाबाद किसी काम से गया हुआ था। दोपहर लगभग 3 बजे विनोद यादव फर्रुखाबाद से बाइक द्वारा वापस घर जा रहे थे। विनोद यादव जैसे ही नवाबगंज स्थित खंड विकास कार्यालय के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने विनोद की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विनोद यादव व सौरभ बाइक समेत सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक ने सौरभ की हालत गंभीर देख उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेफर होने के लिए कोई एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। पीडि़त सीएचसी में ही तड़पता रहा। वहीं दूसरी तरफ थाना नवाबगंज के गांव सितवनपुर पिथू निवासी अहमद मीर खान बाइक से नवाबगंज बाजार किसी काम से आया था। दोपहर लगभग 3 बजे अहमद मीर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही अहमद मीर बाबू सिंह डिग्री कॉलेज के सामने पहुंचा, तभी सामने से बाइक पर अपनी पत्नी केशर को लेकर नवाबगंज आ रहे होशियार खान की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस से घायलों को नवाबगंज सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने अहमद मीर खान की हालत गंभीर देख उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार घायल
