बीते दिन समृद्धि न्यूज ने प्रकाशित की थी प्रमुखता से खबर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भ्रष्टाचार का बोलवाला शीर्षक से संबंधित समाचार समृद्धि न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसके चलते लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा खामियां मिलने पर नाराजगी जतायी।
बुधवार को लखनऊ स्वास्थ्य विभाग से आई पांच सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद का औचक निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व डॉ0 एम0एल0 गंगवार ने किया। उनके साथ सीपीएम सुरजीत वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने टीबी अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। इस दौरान कई कमियां मिलने पर टीम प्रमुख डॉ0 एम0एल0 गंगवार ने नाराजगी जताई। उन्होंने लैब टेक्नीशियन राजन राव के लैब में अनुपस्थित रहने पर कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। डॉ0 एम0एल0 गंगवार ने एंबुलेंस मित्र सोनी से एंबुलेंस की संख्या और उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। महिला चिकित्सक डॉ0 स्मिता त्रिपाठी से मरीजों की स्थिति और उपचार संबंधी विवरण पूछे। इसके अलावा उन्होंने लेबर रूम, जननी वार्ड, डिस्पेंसरी व अन्य अनुभागों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने एएनएम सोनाली से कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा एएनएम अनीता का बीपी चेक करवाया। टीम ने अस्पताल में साफ.-सफाई, दवा वितरण व मरीजों की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया और स्वस्थ कमियों को व्यवस्थाएं सही करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरवर इकबाल, चीफ फार्मासिस्ट कमलेश राजपूत, विजय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की डिस्पेंसरी का नहीं किया निरीक्षण। विधायक निधि से आई हेल्थ एटीम मशीन से ब्लड की जांच नहीं की जाती है। जिससे मशीन कुछ दिन के बाद ही कबाड़ में खड़ी हो गई है। जिससे मरीजों को बाहर की लैबों का सहारा लेना पड़ता है। हेल्थ एटीेम मशीन से ब्लड की कई जांचें शुरू हुई थीं, लेकिन हेल्थ एटीएम मशीन में रिजेंट न होने से मरीजों को बाहर से जांचें करवानी पड़ती हैं, जिससे उनका इलाज काफी महंगा पड़ता है।
सीएचसी में व्याप्त खामियों की जांच करने पहुंची लखनऊ की पांच सदस्यीय टीम
