नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ की टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लैब, ओपीडी के साथ-साथ लेबर रूम का निरीक्षण किया।
नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश शासन से भेजी गई टीम के डॉक्टर मनीष मिश्रा और उनके साथ डॉक्टर मोहम्मद आरिफ ने निरीक्षण किया। टीम ने लेबर रूम में जांच पड़ताल की। उन्होंने मौजूद एएनएम दीपा राजपूत, नीलम चौधरी से प्रसव संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा अक्टूबर माह में पैदा हुए बच्चों का डाटा तलब किया। इसके बाद उनका टीकाकरण के बारे में दस्तावेजों को खंगाला। लैब टेक्नीशियन सुनील शुक्ला और धीरेंद्र सिंह से लैब में उपलब्ध सामान एवं रिजेंट के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद फार्मासिस्ट ट्रेनी से डॉग बाइट के बारे में जानकारी हासिल की। प्रसूता कक्ष में जाकर मौजूद बेड पर चादर नई देखकर उन्होंने अधीक्षक से पूछा कि मरीज एक भी नहीं दिख रहा। नई बेडशीट देखकर डॉक्टर से सवाल पूछा कि पहले से ही जानकारी कर रखी है क्या। जिस पर अधीक्षक कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद टीम ने ओपीडी कक्ष में पहुंचकर बन रहे मरीज के परचे के बारे में जानकारी की। इस संबंध में डॉक्टर मनीष मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अपेक्षा नवाबगंज में कोई कमी नजर नहीं आई। फिर भी कल दोबारा जांच की जाएगी। इसके बाद उक्त संबंधित सभी जानकारी प्रमुख सचिव के पटल पर भेजी जाएगी। इसके बाद टीम ने क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर की जांच करने के लिए निकल गयी। जानकारी के मुताबिक पहाड़पुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक उपचार केंद्र खलवारा, अचरिया बाकरपुर आदि स्वास्थ्य केंद्र व बराबिका आरोग्य मंदिर की जांच की। जांच के उपरांत टीम फर्रुखाबाद वापस लौट गई।
लखनऊ से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण
