नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। समृद्धि न्यूज में प्रकाशित समाचार के आधार पर विकास खंड अधिकारी ने तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ज्योनी में व्याप्त गंदगी व वर्षों से नहीं हो रही सफाई, से संबंधित समाचार आज प्रकाशित हुआ। उपरोक्त समाचार को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने बुधवार को तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में संचारी रोग अभियान में लापरवाही बरतने वाले देवरा मेहसोना के सफाई कर्मचारी शिव शंकर पुत्र रामजीवन, ग्राम पंचायत पिलखाना के सफाई कर्मचारी राजेश पुत्र बंगाली बाबू, ग्राम पंचायत रामपुर कबीर जयसिंहपुर के सफाई कर्मचारी रवि प्रताप पुत्र राधेश्याम को संचारी रोग अभियान के तहत गांव में गंदगी पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान ने बताया कि अब ग्राम पंचायत का लगातार निरीक्षण जारी रहेगा और जहां-जहां कमी पाई जाएगी वहां के संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खबर का असर………….बीडीओ ने तीन ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों का रोका वेतन
