कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बच्चों के साथ खेलते समय बालक तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम भुक्सी खरेंटा निवासी माहिर उम्र 9 वर्षीय पुत्र आवेज खान अपनी ननिहाल कुआंखेड़ा बजीर आलम निवासी अपने नाना राहत मीर के घर आया हुआ था। बुधवार सुबह गांव के अन्य बच्चों के साथ वह तालाब किनारे खेल रहा था। खेल-खेल में माहिर तालाब में फिसलकर चला गया और डूब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने डूबे हुए माहिर की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद माहिर को मृत अवस्था में तालाब से बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना पाकर पिता आवेज एवं मां माना बेगम मौके पर पहुंच गई और दहाड़े मारकर रोने लगीं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वहीं उसकी एक बहन भी है।
बच्चों के साथ खेल रहे बालक की तालाब में डूबकर मौत
