स्कूली बस ने बाइक सवार बालिका को रौंदा, मौत

 परिजनों ने थाने के सामने शव को रखकर लगाया जाम
कम्पिल/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बाइक सवार भाई बहन को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने शव सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद स्वजनों ने जाम खोल दिया। स्वजनों ने शव को थाने के सामने रखकर हंगामा काटा। स्कूल की बस थाने में आने के बाद शव पीएम हेतु भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव भैंसराना निवासी छोटे लाल शाक्य का पुत्र नीतेश व बारह वर्षीय पुत्री रिया बाइक से बुधवार सुबह सात बजे कायमगंज जाने के लिए निकले थे। कंपिल-रुदायन मार्ग पर गांव मानिकपुर के निकट पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने ओवरटेक कर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे किशोरी उछलकर सडक़ पर गिर गई। बस का पहिया किशोरी के ऊपर से निकल गया। जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। नीतेश ने मामले की सूचना स्वजनों को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन शव देखकर बिलखने लगे। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर शव सडक़ पर रखकर बाइक लगाकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज योगेन्द्र सिंह ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवा दिया। स्वजनों ने चालक व बस को पकडऩे की बात कहकर थाने के सामने शव रखकर हंगामा काटा। पुलिस स्कूल बस को थाने ले आई। जिसके बाद स्वजन पीएम कराने के लिए मान गए। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेज दिया। मृतका छ: भाई बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका कक्षा आठ की छात्रा थी। मृतका की मां सुषमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *