कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्रृंगीरामपुर में कल देर शाम भगवान राम की बारात निकाली गई। इस आयोजन में विभिन्न झांकियां भी शामिल थीं। श्रृंगीरामपुर में यह रामलीला और राम बारात का आयोजन पिछले 150 वर्षों से अधिक समय से होता आ रहा है। यह क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे।
कमालगंज थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। कार्यक्रम का आयोजन श्रृंगीरामपुर के मार्गों से होता हुआ श्रृंगी ऋषी मंदिर तक गया। जिससे श्रृंगीरामपुर के निवासियों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया एवं कार्यक्रम में श्रंृगीरामपुर के गणमान्य नागरिक बाबा दिवारी लाल, अनुपम तिवारी, ज्योति दुबे, अजय दुबे, राम लखन तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
तीर्थ स्थल श्रृंगीरामपुर में हुआ रामबारात का भव्य आयोजन
