छठ पूजा को लेकर गंगाघाट पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

  उन्नाव, समृद्धि न्यूज। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत, आज जनपद के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत प्रमुख पूजा स्थल मिश्रा घाट का सघन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष रूप से संध्याकालीन अर्घ्य के महत्वपूर्ण दिन से पहले सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण दल में जिलाधिकारी गौरांग राठी , पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह अपर जिला अधिकारी सुशील कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी और दीपक यादव (सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर) शामिल रहे। अधिकारियों ने घाट पर पहुँचकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और गोताखोरों की तैनाती का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से पानी के बहाव और गहराई, बैरिकेडिंग, तथा चिकित्सा सहायता की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों और स्थानीय आयोजकों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासन ने छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *