किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानकर थोड़ी देर के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल आमतौर पर कोई महिला एक बार में 1, 2 या 3 बच्चों को एक साथ जन्म देती है. लेकिन, किशनगंज में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है. इस महिला का नाम है ताहिरा आलम. बता दें, महिला पहले से एक बच्चे की मां है. उनका पहला बच्चा बेटा हुआ था. वहीं अब महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया. बच्चियों के जन्म के बाद महिला के परिजनों में काफी उत्साह का माहौल है. यह पूरा मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के रजा नर्सिंग होम का है. महिला ठाकुरगंज निवासी है. बच्चियों की मां ने बताया कि जब वह 2 महीने की गर्भवती थी तब उन्हें पता चला कि उनके पेट में चार बच्चे हैं. हालांकि उसके बाद जब डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो मुझे पता चला कि मेरे पेट में पांच बच्चे हैं.
किशनगंज जिले में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को दिया जन्म
