दबंगों से परेशान महिला ने फांसी लगाकर दी जान

पति ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप
अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में महिला का शव फांसी पर लटका मिला। वहीं पीडि़त पति ने हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त प्रवेन्द्र कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी होतेपुर थाना कम्पिल का रहने वाला है। मेरी पत्नी सोनी को मेरे गांव के ही संकेत पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ लदूरी ने अपने झांसे में लेकर उसके गन्दे फोटो तथा वीडियो बना लिये थे तथा उसके बाद से लगातार मेरी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था। उसने मेरी पत्नी को फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मेरी पत्नी से साथ बलात्कार किया तथा बाद में उससे पैसे की मांग भी करने लगा। मेरी पत्नी के पैसे देने में असमर्थता जाहिर करने पर उसने मेरी पत्नी के फोटो इन्टरनेट पर डालने की धमकी दी। जिस पर मेरी पत्नी ने जब मुझे बताया कि संकेत उसे ब्लैकमेल कर रहा है, तो मैंने संकेत की मां चम्पा देवी से शिकायत की, तो संकेत के भाईयों हेमचन्द्र व बूली ने मुझसे कहा कि अपनी पत्नी को लेकर गांव से चले जाओ नहीं तो मार डाले जाओगे। दिनांक 16.05.2025 को शाम लगभग ६:३० बजे जब मैं व मेरा भाई कम्पिल में अपनी दूकान पर थे तथी फोन से सूचना मिली कि मेरी पत्नी फांसी पर लटकी हुयी है। सूचना घर गया तो मेरी पत्नी को मोहल्ले वालों ने फंदे से उत्तार लिया था तथा हम लोग उसे सरकारी अस्पताल लेकर गये जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पीडि़त ने जब अपनी पत्नी का मोबाईल चेक किया तो पता चला कि शाम 4 बजे से मेरी पत्नी सोनी के मोबाईल नंबर 8299691343 पर कई बार मोबाईल नम्बर 8471026510 व 7017378542 से फोन आये। जिसके बाद मेरी पत्नी फांसी पर लटकी मिली। मेरी पत्नी की उक्त संकेत तथा उसकी मां चम्पा देवी तथा उसके भाइयों बूली व हेमचन्द पुत्रगण महेन्द्र उर्फ लटूरी ने मिलकर फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *