पुलिस ने जेबकतरों का किया था शांतिभंग में चालान

 पुलिस पर उठे थे कई सवाल, एक और ग्रामीण हुआ जेबकतरों का शिकार
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक बाइकर्स गैंग घूम रहा है। बाइकर्स गैंग के सदस्य रास्ते पर खड़े लोगों से आगे तक जाने का रास्ता पूछकर उन्हें बाइक पर बैठाकर उनकी जेबों को काटकर नकदी लूट रहे हैं। बाइकर्स गैंग ने 27 मई को मंझना रेलवे क्रासिंग पर वाहन का इंतजार कर रहे नगर के मोहल्ला बारग निवासी रिषीपाल को अपना शिकार बनाया। बाइकरों ने रिषीपाल से रास्ता पूछकर उन्हें आगे तक छोड़ देने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में उनकी जेब को काटकर 50 हजार रुपए पार कर दिए और उन्हें नवाबगंज मंझना मार्ग पर स्थित बघार नाला पुल पर उतार दिया। थाने पहुंचे रिषीपाल ने पुलिस को जेबकतरों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। 18 मई की शाम नगर के मुहल्ला नगला हीरासिंह निवासी नरवीर सिंह को भी अपना निशाना बनाया। बाइकर ने उनकी जेब को काटकर 39 हजार रुपए पार कर दिए। नरवीर सिंह ने भी पुलिस को घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने इनकी भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे पूर्व भी कई लोगों को बाइकर अपना निशाना बना चुके है। घटनाओ की जांच में जुटी पुलिस ने कोतवाली कायमगंज के गांव ममापुर निवासी जितेंद्र व विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। थाने पहुंचे रिषीपाल ने जेब काटने वाले युवकों की पहचान भी की। मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि दोनों युवकों ने घटना को अंजाम दिए जाने की बात को कबूल किया है। वहीं पीडि़त रिषीपाल का कहना है कि दोनों युवकों को पकड़वाने के लिए वह पुलिस के साथ गया था और उन्होंने पुलिस की गाड़ी में बैठकर जेब काटने की बात को कबूल भी किया था। वहीं जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव नगला राजपथ निवासी कालीचरण थाना क्षेत्र के गांव नगला कोमिल में अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। सोमवार को कालीचरण अपने घर वापस जाने के लिए नवाबगंज मुख्य चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी दोपहर लगभग 12 बजे दो बाइक सवार युवक आए और कालीचरण से अचरा जाने का रास्ता पूछने लगे। जिस पर कालीचरण ने रास्ता बता दिया, तो युवकों ने भी कालीचरण से पूछा कि आप कहा जाएंगे। जिस पर काली चरण ने अलीगंज जाने की बात कही। तो युवकों ने उन्हें आगे तक छोडऩे की बात कहकर बाइक पर बिठा लिया। नवाबगंज के अचरा तिराहा के पास पहुंचते ही युवकों ने कालीचरण से पानी लाने की कहकर बाइक से उतार दिया। जब कालीचरण पानी लेने गए तो बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गए और कालीचरण को जेब काटने की जानकारी हुई। कालीचरण को जेब में रखे 3200 रुपए व जरूरी कागजात गायब मिले। थाना पुलिस को कालीचरण ने दोनों बाइक सवार युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांचकर कारवाही करने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *