भीषण गर्मी में लोहिया अस्पताल में उमड़ रही उल्टी, दस्त के मरीजों की भीड़

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भीषण गर्मी के चलते उल्टी, दस्त, बुखार के मरीजों में आये दिन इजाफा हो रहा है। जिसके चलते लोहिया अस्पताल में सोमवार को करीब 160 से 170 मरीज पहुंचेेेेेे। जिससे पर्चा काउंटर पर काफी गहमागहमी का माहौल दिखायी दिया।
जानकारी के अनुसार आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल में भीषण गर्मी के चलते उल्टी, दस्त, डायरिया, बुखार आदि के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। सोमवार को पर्चा काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ देेखी गयी। अपनी बारी आने का इंतजार बेसब्री से लोग करते दिखेेेेेेे। सुबह ८ बजे से ही मरीजों का आना शुरु हो गया था। धीरे-धीरे काफी भीड़ हो गयी। पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सकों को दिखाने तक में लोग लाइन में लगे नजर आयेे। चिकित्सक डॉ0 विकास शर्मा का कहना है कि गर्मी के मौसम में तला, भुना और फास्ट फूड को अवाइड करें, क्योंकि इससे फूड प्वाइजनिंग भी हो सकता है। धूप में निकलने से पहले सिर पर सूती अंगौछा बांध लें। जिससे सीधे धूप से बचा जा सकेे। सोमवार को लोहिया अस्पताल में करीब 160 से 170 मरीजों को देखा गया। डॉ0 विकास शर्मा ने लोगों को ऐतियात बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *