मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप निबंधक को सौंपा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। दस्तावेज लेखन के कार्य को सरकार द्वारा निबन्धन मित्र नियुक्त करके उनके द्वारा दस्तावेज पंजीकृत कराने की योजना के विरोध में अधिवक्तागण, दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता पूरी तरह हड़ताल पर रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप निबंधक को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार विश्वस्त सूत्रों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 20.05.2025 को बार एसोसिएशन कायमगंज में आम सभा की बैठक अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें तहसील कायमगंज में कार्यरत सभी अधिवक्तागण एवं दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता आदि उपस्थित हुए। बैठक में सरकार द्वारा दस्तावेज लेखन का कार्य विभाग द्वारा अपने तथाकथित निबन्धन मित्र की नियुक्ति करके दस्तावेज पंजीकरण का कार्य कराये जाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके सम्बन्ध में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की तहसीलों से जानकारी प्राप्त हुई है कि उनके द्वारा हड़ताल करके दस्तावेज लेखन का कार्य बन्द कराया गया है। जिसके समर्थन में आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि तहसील कायमगंज में कार्यरत समस्त अधिवक्तागण एवं दस्तावेज लेखकों के द्वारा आज दिनांक 20.05.2025 से पूर्ण रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहकर दस्तावेज लेखन का कार्य नहीं किया। धरना देकर ज्ञापन सौंपने के दौरान रेवन्यू बार एशोसिएशन अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल यादव, महासचिव अवनीश गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र बोस, उपाध्यक्ष माधव शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, संयुक्त सचिव अशोखेलाल शाक्य, संयुक्त सचिव विमल कुमार, अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, फहीम खाँ सहित अन्य रेवन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण मौजूद रहे।
निबन्धन मित्रों से दस्तावेज पंजीकृत कराने से अधिवक्ता, दस्तावेज लेखकों ने की हड़ताल
