सूचना के बाद सर्पमित्र ने किया नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू
इटावा । सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बेयर हाउस में चावल की बोरियों के नीचे बैठी नागिन देखकर हड़कंप मच गया । 13 नंबर गोदाम में कार्य कर रहे मजदूर को सर्पदंश होते होते बचा उसने बताया कि जब वह काम कर रहा था तभी नागिन बोरी के नीचे से निकलकर बाहर आ गई जिससे वह डर कर भागा और मैनेजर को सूचित किया।
मैनेजर द्वारा सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी गई जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू करके सभी मजदूरों को भय मुक्त कर दिया और सभी को सर्पदंश उपचार की जानकारी भी प्रदान की।
सर्पमित्र डॉ आशीष ने उस खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सांप को पकड़कर निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग,इटावा के दिशा निर्देशन में बन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया।