रुस ने तालिबान सरकार को दी मान्यता

समृद्धि न्यूज। रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने की घोषणा की है। गुरुवार को इस फैसले के बारे में रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे अफगानिस्तान के नवनियुक्त राजदूत गुल हसन हसन से परिचय पत्र प्राप्त हो गए हैं।रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने का ऐलान किया है। रूसी संघ के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने आईईए-विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। बैठक के दौरान रूसी संघ के राजदूत ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपने सरकार के फैसले से अवगत कराया। Imageबैठक में झिरनोव ने औपचारिक रूप से यह जानकारी दी कि रूसी सरकार ने अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने का निर्णय लिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया कि अफगानिस्तान के नवनियुक्त राजदूत गुल हसन हसन से उनका परिचय पत्र प्राप्त कर लिया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा हमारा मानना है कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की सरकार को आधिकारिक मान्यता देने से हमारे देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बनने के संबंध में रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफफगान सरकार को आधिकारिक मान्यता मिलने से दोनों देशों के बीच उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *