‘महाकुंभ में दी जा रही सिर्फ VIP मेहमानों को तरजीह’: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि तीर्थयात्रियों से ज्यादा वीआईपी मेहमानों को तरजीह देकर संगम की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाने के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ परिसर तक पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ रहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर जगह जाम जैसी स्थिति है” और मांग की कि “जाम को तुरंत खुलवाया जाए.” अखिलेश यादव ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “अति विशिष्ट अतिथियों (वीवीआईपी) को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ़ जाने वाले सभी मार्ग बंद होने से महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है. इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है. हर तरफ़ जाम जैसी स्थिति हो गयी है. तत्काल जाम खुलवाया जाए.”उन्होंने कहा कि सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए तथा यातायात व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानान्तर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा, “अति विशिष्ट अतिथियों के आने पर तो आवागमन और भी सुगम और सुविधाजनक होना चाहिए, जिससे प्रतीत हो कि विशिष्ट लोगों के आने से व्यवस्था और अच्छी होती है.”

अति विशिष्ट अतिथियों को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ़ जाने वाले सभी मार्ग बंद होने से महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है। इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है। हर तरफ़ जाम जैसी स्थिति हो गयी है। तत्काल जाम खुलवाया जाए। सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए। ट्रैफ़िक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानान्तर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए। अति विशिष्ट अतिथियों के आने पर तो आवागमन और भी सुगम और सुविधाजनक होना चाहिए, जिससे प्रतीत हो कि विशिष्ट लोगों के आने से व्यवस्था और अच्छी होती है। 

                                  अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *