जनहित कार्य कर मनाया जायेगा अखिलेश यादव का जन्मदिन: डा0 दिलीप यादव

30 जून तक पदाधिकारी व सदस्य वार्षिक शुल्क करें जमा
सपा की मासिक बैठक में संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व एमएलसी डॉ0 दिलीप यादव उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डॉ0 नवल किशोर शाक्य, विजय यादव, डॉ0 जेपी वर्मा, इलियास मंसूरी, सुरेंद्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र यादव ने पार्टी को कैसे मजबूती मिले इस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन मुन्ना यादव ने किया।
बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस को जनहित के कार्यों, पौधारोपण और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव के निर्देशानुसार, पार्टी संविधान की धारा 5 (डी) के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को वार्षिक शुल्क 30 जून तक जमा करने के निर्देश दिए गए।
प्रत्येक बूथ कमेटी का सत्यापन कर उसमें हर जाति की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ की जातिगत गणना और वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु बूथ स्तर पर सघन अभियान चलाने की योजना पर विचार-विमर्श हुआ। इस कार्य में विधानसभा अध्यक्षों और जिला संगठन के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के सिद्धांतों को और सशक्त करने पर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे समाज के इन वर्गों को पार्टी से जोडऩे के लिए सक्रिय प्रयास करें। बैठक में मौजूद सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों को सफल बनाने हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सिराजुल अफाक मुन्ना, उमर खान, रामपाल सिंह यादव, जितेन्द्र यादव सिरौली वाले, नरेंद्र सिंह यादव, मोहम्मद अजहर खान, मुलायम सिंह, अरविंद यादव, मुन्ना यादव, रामशरण कठेरिया, बिल्लू श्रीवास्तव, उदय प्रताप भोल, अनुराग यादव, विमल प्रताप चौहान, विकास कुमार, नीलम सिंह चौहान, शिवम यादव, रोमित सक्सेना, विनीत परमार, निजाम अंसारी, अखिल कठेरिया, अजय यादव, संदीप यादव, मसरूर अहमद खान, सुलक्षणा सिंह, लक्ष्मी राजपूत, चंद्रेश राजपूत, उमर खां, समीर यादव, विजय अनुरागी, शिव शंकर शर्मा, शैलेश कुमारी, रूक्मांगल सिंह, डॉ0 नवरंग सिंह यादव, अरविंद यादव, अशर्फी लाल दिवाकर, तस्लीम खान, राजन यादव, संतोष दिवाकर, ओम प्रकाश बिहारी यादव, बृजेश पाल, चांद खान, भैया खां, अमित कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *