आम महोत्सव में प्रदेश के दस कृषकों में से फर्रुखाबाद के योगेन्द्र सिंह का हुआ चयन

उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना, सेक्टर-9, अमर शहीद पथ लखनऊ में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित हो रहे उ0प्र0 आम महोत्सव-2025 का सुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यपार तथा कृषि निर्यात विभाग दिनेश प्रताप सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव बी0एल0 मीणा एवं निदेशक उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग भानू प्रकाश राम उपस्थित रहे। आम महोत्सव के प्रथम दिन प्रदेश के समस्त जनपदों से आये आम उत्पादकों में से दस कृषकों का चयन किया गया। जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज के ग्राम वरझाला निवासी योगेन्द्र सिंह गंगवार का चयन किया गया। जोकि क्षेत्रफल 2.0 हे0 में आम का बाग है। जिसमें दशहरी, अम्रपाली, चौसा एवं मल्लिका आदि प्रजातियों का नवीन तकनीकों का प्रयोग करते हुये उत्पादन कर इण्डियन इन्स्टीयूट पैकेजिंग संस्थान द्वारा अर्पूव्ड बाक्स स्टोर कर इटावा, मैनपुरी, आगरा के स्थानीय बाजारों के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में राजस्थान (जयपुर, मध्य प्रदेश इंदौर) एवं आजादपुर मण्डी दिल्ली आदि में विक्रय करते है। इनके उत्कृष्ट कार्य के लिये मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *