व्यवस्थाये सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने संयुक्त रूप से श्रंगीरामपुर घाट पर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने घाट पर बेरिकेडिंग कराने, प्रकाश की व्यवस्था करने व चेतावनी बोर्ड लगाने व पीने के पानी की व्यवस्था के लिये टैंकर लगाने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को यात्रा मार्ग की सडक़ों के गड्ढे भरवाने के लिये निर्देशित किया। जिला पंचायतराज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी कमालगंज को रोड से गंगा किनारे तक के कच्चे मार्ग का समतलीकरण कराने के लिये निर्देशित किया। थानाध्यक्ष कमालगंज को सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कांवड़ यात्रा की तैयारियों हेतु डीएम एसपी ने श्रंगीरामपुर का किया निरीक्षण
