फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षक नेता संतोष कुमार दुबे व सत्येंद्र सिंह ने डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह से शिक्षक समस्याओं को लेकर वार्ता की। उन्होंने प्रमुख रूप से एनपीएस से जुड़ी हुई समस्याएं रखी। शासन की ओर से मिलने वाला अंशदान अभी तक कई विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुआ है। इसकी ग्रांट उपलब्ध कराई जाए तथा अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के जून माह के वेतन भुगतान के संबंध में भी वार्ता की। डीआईओएस ने आश्वासन दिया है कि वेतन भुगतान संबंधी सभी कार्य संपादित किये जा चुके हैं, लेखाधिकारी के अभी तक ज्वाइन ना करने से वेतन में विलंब हो रहा है, लेकिन फिर भी जून माह का वेतन निकलवाने का हर संभव प्रयास जारी है तथा वेतन भुगतान की कार्रवाई पूर्ण करके शीघ्र ही वेतन भुगतान हेतु ट्रेजरी में भेज दिया जाएगा।
जून माह का भुगतान कराने को लेकर शिक्षक नेता मिले डीआईओएस से
