योगी सरकार ने पत्रकारों को दी सौगात, विधायक ने जताया आभार
समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हित में एक सराहनीय निर्णय लिया है। राज्य के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों, चाहे वे जिले स्तर के हों या राज्य मुख्यालय से संबद्ध, सभी के लिए पत्रकार कल्याण कोष में 80 लाख 31 हजार रुपए की राशि का शासनादेश जारी कर दिया गया है। रोजनीनगर के विधायक डॉ0 राजेश्वर सिंह की पहल पर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर राज्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए 80 लाख 31 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जो पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा और कल्याण पर खर्च होगी। पत्रकार कल्याण निधि में प्राप्त यह राशि पत्रकारों की स्वास्थ्य सुविधाओं और आपात जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी। यह हाल के समय में पत्रकारों के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम है।
