उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बारासगवर थाना क्षेत्र के ऊंचागांव चौराहे के पास स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात, नगदी पार कर दी। सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली, तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, ऊंचागांव चौराहे पर स्थित बाजपेयी ज्वैल्स दुकान में चोरों ने रात के समय सेंधमारी की। चोरों ने दुकान के पीछे लगे एक्जॉस्ट फैन को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद दुकान के काउंटर और तिजोरी की तलाशी ली और सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए।
दुकान मालिक की सूचना पर थाना पुलिस, फॉरेंसिक यूनिट और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। फुटेज में एक व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे हुए दुकान के अंदर प्रवेश करते हुए दिख रहा है। पुलिस ने इस आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने लाखों का मॉल किया पार
