डायमंड जुबली जंबूरी प्रशिक्षण को लेकर संगोष्ठी सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय पाठशाला में जंबूरी प्रशिक्षण के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना के साथ हुआ तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ।
मुख्य वक्ता के रुप में सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा ने जंबूरी संगठन के उद्देश्यों एवं प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जंबूरी केवल एक शिविर नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भरता, नेतृत्व एवं टीम भावना को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान अपनाई जाने वाली अनुशासन व्यवस्था, प्रतियोगिताओं, वेशभूषा तथा आवश्यक सामग्रियों (बैग, टेंट इत्यादि) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। अध्यक्षता करते हुए जिला स्काउट गाइड मुख्य आयुक्त व प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने बताया कि जंबूरी प्रशिक्षण शिविर से पूर्व 6 एवं 7 नवंबर को कायमगंज तथा 8 एवं 9 नवंबर को फर्रुखाबाद में विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे वे आगामी जंबूरी में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन द्वारा जनपद का नाम गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने शिविर में टेंट व्यवस्था एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की रूपरेखा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने बताया छात्रों के आने-जाने का खर्च जिला स्काउट गाइड फंड द्वारा किया जाएगा। जिला स्काउट मास्टर सचिव डॉ0 महेश चंद्र राजपूत ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व एवं सेवा भावना का भी संचार करते हैं। डीओसी गाइड चमन शुक्ला ने जंबूरी आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा प्रशिक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डायमंड जुबली जंबूरी ट्रेनिंग के मंडल कंटीजेंट लीडर स्काउट सर्वेश कुमार ने कहा कि जंबूरी जैसी राष्ट्रीय गतिविधियां विद्यार्थियों में एकता, सहयोग, जिम्मेदारी एवं राष्ट्र सेवा की भावना को सुदृढ़ करती हैं। महेश चंद्र राजपूत ने सभी अतिथियों व स्काउट गाइड लीडर्स का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आईटी इंचार्ज योगेश कुमार प्रजापति, संतोष कुमार त्रिपाठी, इंदू मिश्रा, विनीत चौहान, गजेंद्र सिंह, अनुज तिवारी, श्रवण कुमार मिश्रा, पुष्पेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *