2 नवम्बर को होगा देव दीपावली काव्योत्सव

विभिन्न विभूतियों को किया जायेगा सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वाणी विनायक संस्था के तत्वावधान में आयोजित होने वाले देव दीपावली काव्योत्सव के संबंध में बैठक बूरा वाली गली में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान गणेश का आवाह्न कर किया गया।
संस्था के निदेशक राज गौरव पाण्डेय ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मृतिशेष पं0 कन्हैयालाल पाण्डेय की पंचम पुण्य स्मृति देव दीपावली काव्योत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कानपुर से टीवी फेम वाह भाई वाह हास्य कवि अमित तोमर व अंशुमान दीक्षित एवं फतेहपुर से राहुल कश्यप आ रहे है। इसी के साथ स्थानीय रचनाकारों का भी काव्य पाठ होगा। कार्यक्रम घुमना बाजार स्थित राधा गोपाल मंदिर के प्रांगण में 2 नवंबर को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष राकेशा नन्द ने बताया कि अतिथि देवों भव: की परम्परा को साकार सकते हुए सभी का कार्यक्रम में स्वागत है। कार्यक्रम की व्यवस्था राज दीपक पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, अनूप, अंकुर सक्सेना, मनोज कश्यप, दीपक शुक्ला, रितुल वर्मा आदि संभालेंगे। कार्यक्रम में देवों को प्रसन्न करने को लिए 251 दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ0 जितेंद्र यादव को चिकित्सा, महेशपाल सिंह को साहित्य, उपकर मणि को पत्रकारिता, नलिन श्रीवास्तव को सुधी श्रोता, नवीन मिश्रा नब्बू को अभिनय, अर्पण शाक्य को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *