उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अचलगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर पचोड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार (27), जो अचलगंज थाना क्षेत्र के अर्चित खेड़ा गांव का निवासी था। वह रायबरेली जिले के डलमऊ स्थित एक इंटर कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत था। सुनील अपने घर बाइक से लौट रहा था, अभी वह पचोड़ा गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
