उन्नाव, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कार्य में अनुशासनहीनता और गंभीर लापरवाही के चलते असोहा थानाध्यक्ष निखिलेश को तत्काल प्रभाव से ‘लाइन हाज़िर’ कर दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनपद में अपराधों और कार्य में लगातार लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक के दौरान चेतावनी दी। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। एसपी जयप्रकाश सिंह ने एक-एक कर सभी थानों की प्रदर्शन रिपोर्ट देखी। इस दौरान उन्होंने चोरी, लूटपाट और सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर गहरा असंतोष और नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर अब कोई भी ढिलाई या लापरवाही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थानाध्यक्षों को अंतिम चेतावनी “अपराध बढ़े तो जिम्मेदार आप होंगे”
समीक्षा के बाद, एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से लंबित विवेचनाओं (जाँच), अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति और घटनाओं की रोकथाम के लिए विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “किसी क्षेत्र में अपराध बढ़े तो जिम्मेदार थानाध्यक्ष ही होगा। अब प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने अधिकार क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों के लिए व्यक्तिगत रूप से और पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाएगा। एसपी ने अपराध पर लगाम कसने के लिए कई महत्वपूर्ण और सख्त निर्देश जारी किए गश्त में तेज़ी रात के समय पुलिस गश्त को प्रभावी ढंग से बढ़ाया जाए ताकि चोरी और लूट की घटनाओं को रोका जा सके। बदमाशों पर दबिश: वांछित और सक्रिय बदमाशों के ज्ञात ठिकानों पर तुरंत दबिश दी जाए और उनकी धरपकड़ सुनिश्चित की जाए।
निगरानी: क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जाए।
एसपी जयप्रकाश सिंह ने पुलिस की असली जिम्मेदारी पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों में आने वाले हर शिकायतकर्ता को न्याय मिले, यह सुनिश्चित करना पुलिस का परम कर्तव्य है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों के साथ अत्यंत संवेदनशीलता, ईमानदारी और सम्मान के साथ व्यवहार सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास कायम रहे।
