ANI को दिए गए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री और अपना दल के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पिछड़े और दलितों के मुद्दों पर यूपी सरकार को ही घेरा। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के मुद्दे खासकर 69 हजार शिक्षक भर्ती का मुद्दा मैने बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप और मुख्यमंत्री के सामने कई बार उठाया, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। केंद्र के दखल देने पर 2022 के पहले कुछ रिक्तियां बढ़ाई गई, लेकिन वो मामला कोर्ट में अटक गया। इस मामले में कोर्ट में सरकार ने प्रभावी पैरवी नहीं को। पिछड़े दलितों के हक के साथ कहीं गलत होगा तो मैं बोलूंगी। मैने बंद कमरे में कितनी बार कहा, लेकिन समाधान नहीं हुआ तो मैंने सार्वजनिक रूप से कहा। हमें चुनाव इसका नुकसान हुआ है।
अनुप्रिया पटेल ने पिछड़े और दलितों के मुद्दों पर यूपी सरकार को ही घेरा
