श्रद्धालुओं के अलावा डीएम व एसपी भी हुए जाम का शिकार

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर ढाईघाट जाने वाले मार्गों पर बुधवार को भीषण जाम लग गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के कारण वाहनों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक जमी रहीं।स्थिति इतनी विकट हो गई कि जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का काफिला भी जाम में फंस गया। दोनों अधिकारी मेले का जायजा लेने जा रहे थे, लेकिन जाम के चलते समय पर घाट नहीं पहुंच सके। एसडीएम कायमगंज सहित कई अन्य अधिकारी भी बीच मार्ग में ही रुक गए।

ढाईघाट की ओर शमसाबाद और शाहजहांपुर दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। शाहजहांपुर की ओर ढाई घाट पुल से जलालाबाद मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम सुबह से ही लगा रहा। पड़ोसी जनपद मैनपुरी, एटा बदायूं, शाहजहांपुर से आए श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर, कारें और बसें जाम में फंसी रहीं। जाम खोलने के लिए तैनात पुलिस बल को भारी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने समाचार लिखे जाने तक स्थिति को सामान्य करने के प्रयास कर रहा है।

एएसपी व एसडीएम कायमगंज ने किया मेले का निरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम कायमगंज ने थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत ढाईघाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेले में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कहा कि वह अपनी डियूटी का पालन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। अधिकारियों अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले में घूमने वाले अराजकत्तवों पर पैनी नजर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *