फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.04.2025 को मु0अ0सं0 94/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ मधू पुत्र कैलाश यादव निवासी कृष्णबलराम नगर रोहिला कोतवाली मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद डंडा व अभियुक्त द्वारा घटना कारित करते समय पहनी हुई शर्ट जिस पर मृतका के खून के छींटे लगे हैं बरामद किया है।
वादी मुकदमा राजीव कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर रोहिला कोतवाली मोहम्मदाबाद की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 6/7.04.2025 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की माँ के सिर को ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिनांक ०8.04.2०२5 को मु0अ0सं0-94/2025 धारा-103(1) बीएनएस बनाम बाइस्तवा अनुज कुमार उर्फ मधू पुत्र कैलाश यादव निवासी नामालूम, अज्ञात व्यक्ति नाम, पता अज्ञात पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम में अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ मधू पुत्र कैलाश उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
वांछित हत्याभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार
