यदि घर में घुसने नहीं दिया गया, तो बच्ची समेत कर लेगी आत्महत्या
वहीं पति ने भी प्रार्थना पत्र देकर लगायी न्याय की गुहार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट कर बच्ची सहित घर से बेघर करने के मामले में पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी। वहीं दूसरी ओर पति ने भी पत्नी पर मारपीट करने व 50 लाख रुपये मांगकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार अनुराधा गुप्ता पत्नी विवेक गुप्ता निवासी नितगंजा फर्रुखाबाद थाना कोतवाली फर्रुखाबाद ने थाना कादरीगेट में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी। मेरी एक 12 वर्षीय पुत्री है। मुझे मेरे ससुरालीजनों सास सुधा गुप्ता पत्नी स्व0 रामकिशोर गुप्ता, कल्पना गुप्ता, रुचि गुप्ता, अल्पना गुप्ता ने मुझे व मेरे पति को बेदखल कर दिया है। जिसका केस उप जिलाधिकारी के न्यायालय में चल रहा था। जिसको बीते दिन जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया। इसके बाद भी मुझे घर में नहीं घुसने दिया जा रहा है। मैं करीब 5-6 दिनों से बेटी को लेकर इधर भटक रही हूँ, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आज जब वह अपने पति की दुकान लिंजीगंज पहुंची और पति से बातचीत करनी चाही, तभी पति ने उसे लात-घूसों व थप्पड़ों से मारापीटा और दुकान से भगा दिया। महिला का कहना है कि यह लोग बहुत पैसे वाले व्यक्ति हैं। पुलिस भी इन्हीं का साथ दे रही है।पीडि़ता का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह अपनी बच्ची समेत जान दे देगी। मेरा पति दूसरी शादी करने के चक्कर में है। वहीं दूसरी ओर विवेक गुप्ता ने दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरा पत्नी अनुराधा से कई वर्षों से विवाद चल रहा है। पत्नी ने मेरे ऊपर कई मुकदमे लगा रखे हैं। न्यायालय कानपुर द्वारा गुजारा भत्ता के रुप में 5500/- रुपये दिनांक 07/04/2025 से बांध दिये गये। किन्तु न्यायालय के आदेश को न मानकर पत्नी मुझसे 50 लाख रुपयों की मांग कर रही है। गुरुवार शाम ४ बजे मेरी पत्नी दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आयी और मेरा कॉलर पकडक़र मुझसे अभद्रता करने लगी। आसपास के कई दुकानदार आ गये। जिन्होंने शांत कर जाने को कहा।