फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने अपनी राज्य की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। विभिन्न जनपदों से पदाधिकारी बनाये गये है। जिसमें जौनपुर के उपेन्द्र प्रताप सिंह व आरएनडी द्विवेदी संरक्षक बनाये गये है। साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये है। जिसमें सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ड्रग वेयर हाउस में तैनात फार्मासिस्ट रजनेश कुमार को भी उपाध्यक्ष का दायित्व मिला है। जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह सहित सभी फार्मासिस्टों ने आशीष शुक्ला व रजनेश कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री प्रमोद दीक्षित ने आशीष शुक्ला को बधाई दी और कहा कि उपाध्यक्ष बनने पर उनका अभिनंदन किया जायेगा। आशीष शुक्ला ने बताया कि संगठन के कार्यों में शुरु से जुड़ा रहा। जिसको देखते हुए पुन: मुझे दायित्व सौंपा गया है। संगठन की मजबूती व फार्मासिस्टों के निराकरण के लिए मैं संघर्षरत हूं। अपने सरल स्वभाव शैली से आशीष शुक्ला ने संगठन में अपना दायित्व बाखूबी से निभाया, जिसके चलते प्रदेश कमेटी में उन्हें उपाध्यक्ष का दायित्व मिला है। बड़ी संख्या में देर शाम तक लोग उन्हें बधाई देते रहे।