डीएम ने मेला रामनगरिया में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु गठित समिति की ली बैठक

मनोरंजन क्षेत्र, टेंट व साइकिल स्टैंड की निविदाओं को दोबारा जारी करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मेला रामनगरिया में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु गठित समितियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समयसारिणी 07 तारीख तक बनाकर जारी करे, अभी तक मनोरंजन क्षेत्र, टेंट व साइकिल स्टैंड की कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई है। डीएम ने उक्त निविदाओं को दोबारा जारी करने के लिये निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई शौचालयों में नियमित सफाई कराने, मेला क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रखने, एम्बुलेंस की तत्काल तैनाती व पैंटून पुल के सुदृर्यीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला व्यवस्थित ढंग से लगाया जाये व विकास प्रदर्शनी में लगने वाले स्टॉल पूरे समय लगे, जिला पूर्ति अधिकारी को मेला क्षेत्र में एल0पी0जी0 की आपूर्ति के लिये 02 एजेंसियों को नामित करने व पूर्ति निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिये निर्देशित किया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत, अग्निशमन अधिकारी, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मेला मजिस्ट्रेट व मेला क्षेत्राधिकारी को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की नियमित रूप से ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में फायर बिग्रेड व पी0आर0वी0 की गाड़ी स्थाई रूप से लगाने व स्नान दिवसों पर अतिरिक्त महिला पुलिस की ड्यूटी लगाने के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर,वरिष्ठ कोषाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *