फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा एसपीईएल द्वितीय चरण के दृष्टिगत विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों को थाने की भौगोलिक स्थिति एव प्रारम्भिक ज्ञान, सीसीटीएनएस, एलआईयू, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएँ, साइबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट, सडक़ सुरक्षा, आधुनिक पुलिस कार्यप्रणाली, 1930 साइबर हेल्प लाइन, 181 वूमेन हेल्प, 112 पुलिस इमरजेंसी सेवा इत्यादि के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा एवं पुलिस के सहयोग के लिये प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि आज के दौर में साइबर क्राइम से काफी घटनायें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में हमको बहुत सावधानी बरतने की जरुरत हैं, अन्यथा की स्थिति में आपके एकाउंट से कोई भी ठगी कर पैसा निकाल सकता है। अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को जागरुक किया कि कभी भी किसी को अपना पासवर्ड न बतायें। बैंक कभी भी आपका पासवर्ड नहीं पूछती है। जागरुक रहकर ही हम साइबर क्राइम की घटनाओं को रोक सकते हैं।
एएसपी व सीओ ने छात्रों साइबर क्राइम के प्रति किया जागरुक
