धर्मांतरण मामले में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, विदेशी 100 करोड़ की फंडिंग, मुख्य सरगना छांगुर बाबा गिरफ्तार

लखनऊ, समृद्धि न्यूज। बलरामपुर में अवैध तरीके से लोगों का धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की जांच में सामने कि छांगुर बाबा नाबालिगों सहित व्यक्तियों को का भी धर्मांरण कराता था। पैसे के लालच में लोग बाबा के बहकावे में आ जाते थे और अपना धर्म बदलने के लिए राजी हो जाते थे। धर्म परिवर्तन कराने के लिए छांगुर बाबा को विदेश से फंडिंग होती थी।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है। एटीएस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जलालुद्दीन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। उसके साथ ही महिला सहअभियुक्ता नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है।
छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के जरिए गरीब, असहाय और युवतियों का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म स्वीकार कराने का गंभीर आरोप है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई शिकायतें और मुकदमे दर्ज हैं। दरअसल बलरामपुर के उतरौला के रहने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण कराने का आरोप है। एसटीएफ की जांच में भी इस बात का खुलासा हुआ है। साथ ही ये भी सामने आया है कि छांगुर बाबा लोगों को पैसों का लालच और पद का प्रलोभन देकर बहलाता फुसलाता था। बाबा की बातों में आकर लोग धर्म परिवर्तन के लिए राजी हो जाते थे और पैसों के लालच में धर्म परिवर्तन कर लेते थे।
एसटीएफ की जांच में छांगुर बाबा के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने का खुलासा हुआ है। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को जाति के हिसाब से पैसा दिया जाता था। अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग पैसे दिए जाते हैं। वहीं इस मामले में एटीएस भी जांच कर रही है। छांगुर बाबा को विदेशों से फंडिंग होने के भी सबूत मिले हैं। खबरों के मुताबिक छांगुर बाबा को 100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग हुई है।
वह खुद को पीर बाबा और सूफी बताकर बाबा जलालुद्दीन के नाम से चांद औलिया दरगाह के बदल में रह रहा था। जांच में सामने आया कि ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर गिरोह को 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जातियों की लड़कियों के लिए 10-12 लाख अन्य के लिए 8-10 लाख रुपये तक मिलते थे।
वहीं एडीजी एलओ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि इस मामले में जांच में सामने आया कि युवतियों को जाल में फंसाकर गिरोह के एजेंट के द्वारा उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है। इन एजेंट को अलग-अलग जाति की हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने पर अलग-अलग रकम मिलती है। इस गैंग ने नाबालिक लड़कियों का भी धर्मांतरण कराया है। अलग-अलग जाति की कन्याओं का धर्म परिवर्तन के लिए अलग-अलग रेट तय कर रखा था। विदेशी फंडिंग के सुबूत मिले हैं। छांगुर के 40 खाते संचालित है, जिसमे धर्म परिवर्तन कराने के लिए पैसा आता था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले कि एटीएस जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *