फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान बनाने के लिए लगाए गए शिविर में व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित समाजसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया। शिविर के दौरान करीब 80 वरिष्ठ नागरिकों के जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
नगर के स्टेट बैंक सेठ गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शिविर के दूसरा दिन स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान प्रकोष्ठ से संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने मौजूद रहकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। आयुष्मान भारत के जिला प्रबंधक डा0 अमित मिश्रा की देखरेख में कैम्प लगाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना में शामिल करने के लिए आरोग्य मित्र पंकज द्वारा रजिस्टे्रशन किया गया। नागरिकों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता और उससे होने वाले फायदा से भी अवगत कराया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों से अपने-अपने आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई। इस मौके पर व्यापार फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा, भारतीय व्यापार मंडल के कानपुर मंडल संगठन मंत्री व जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, सभासद अतुल शंकर दुबे, संजय गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।
शिविर के दूसरे दिन भी बनाये गये वृद्धों के आयुष्मान कार्ड
